इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी संस्करण के लिए सभी फ्रेंचाइजी अपनी नई जर्सी का अनावरण कर रही हैं। सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने और गुरुवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अपनी नई जर्सी पेश की। इसी क्रम में अब आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए अपने नए आउटफिट का खुलासा किया है।
मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और तिलक वर्मा की तस्वीर शेयर की, जिसमें सभी खिलाड़ियों ने नवीनतम जर्सी पहनी हुई है। एमआई ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “उफ्फ…. ये मुस्कान की चमक देख रहे हैं।” साथ ही फ्रेंचाइजी ने नई किट खरीदने के लिए फैंस के लिए एक लिंक भी साझा किया।
पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई अपने पारंपरिक नीले और गोल्डन रंग में ही नजर आ रही है। हालांकि, डिजाइन में कुछ छोटे मोटे बदलाव किए गए हैं।
गौरतलब है कि आईपीएल का 16वां संस्करण 31 मार्च से खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वहीं, मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला 2 अप्रैल को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विरुद्ध होगा।
कोहली का सपना पूरा करेगी स्मृति की RCB ? – VIDEO
राजस्थान रॉयल्स