इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण के पहले मुकाबले में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) की टीमें आमने-सामने होंगी. उद्घाटन मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक खबर सामने आ रही है.
द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, माही के गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में शामिल होने की संभावना नहीं है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सीएसके के कप्तान अपने बाएं घुटने में चोट से जूझ रहे हैं और कुछ परेशानी में हैं. 41 साल के धोनी को चेन्नई में अभ्यास सत्र के दौरान बाएं घुटने पर चोट लगी थी. फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथन ने भी कहा था कि आगे की अपडेट्स के बाद ही वे इस पर कोई फैसला लेंगे.
यह भी पढ़ें | क्रिकेट खेलने पर ‘बेल्ट से पिटाई’ खाता था दिल्ली कैपिटल्स का यह स्टार खिलाड़ी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार को उन्होंने प्रैक्टिस सेशन में बल्लेबाजी भी नहीं की. अब देखने वाली दिलचस्प बात यह होगी कि क्या वे खेलते हैं या नहीं. अगर माही नहीं खेले, तो सबसे बड़ा सवाल ये है कि उनकी जगह कप्तानी कौन करेगा?
ऐसे में दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स हादिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम के खिलाफ पीली जर्सी वाली टीम की कमान संभाल सकते हैं. उन्हें सीएसके ने इस सीजन ही अपनी टीम का हिस्सा बनाया है.
यह भी पढ़ें | Josh Hazlewood to miss IPL matches, Glenn Maxwell uncertain for opener
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस प्रकार है – महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडु, मोईन अली, बेन स्टोक्स, रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, सिसंडा मगाला, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, अहय मंडल, निशांत सिंधु, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिशेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, मथिसा पथिराना, महेश तीक्षणा, भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, शेख रशीद, तुषार देशपांडे.