ipl 2023 sunil dhoni
गावस्कर ने जीता फैंस का दिल, धोनी से ऑटोग्राफ लेने के लिए मैदान पर दौड़े, माही ने भी नहीं किया निराश

आईपीएल 2023 के अपने आखिरी घरेलू मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से 6 विकेट की हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद रविवार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और उनके प्रशंसकों के लिए चिदंबरम स्टेडियम पर विशेष अवसर था।

जैसे ही सीएसके (CSK) के खिलाड़ी मैच के बाद स्टेडियम में दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करने लगे, तो पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर दौड़कर खिलाड़ियों के बीच पहुंच गए और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से उनका ऑटोग्राफ अपनी शर्ट पर मांगा।

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से शर्ट पर ऑटोग्राफ लेने के पश्चात दोनों दिग्गज एक दूसरे से गाले भी मिले। यह वाक्य सोशल मीडिया पर खूब वायरल और क्रिकेट फैंस ने इस पल की बखूबी से सराहना की।

धोनी अपने आईपीएल करियर का यह आखरी सीजन खेल रहे हैं, या नहीं, इसको लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जाती हैं, लेकिन धोनी ने इसकी पुष्टि अभी नहीं की है, चेन्नई के फैंस ने पूरे सीजन में धोनी की बेजोड़ प्रशंसा की है।