दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) एक बार फिर चैंपियन बनी. चेन्नई ने गुजरात टाइटंस को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल जीतने के बाद विजेता टीम के जश्न के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. इसी बीच कैप्टन कूल यानी एमएस धोनी से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसने माही के फैंस को भावुक कर दिया है.
यह भी पढ़ें | जिसने ऋषभ पंत को किया पैरों पर खड़ा, वही करेगा एमएस धोनी के घुटने का इलाज
महज 7 सेकेंड के इस वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी अकेले बैठे नजर आ रहे हैं. धोनी आईपीएल 2023 के दौरान घुटने की चोट से काफी असहज दिखे और यहां भी वह घुटने पर पट्टी बांधे नजर आ रहे हैं. एमएसडी का ये वीडियो वायरल हो गया है और अपने स्टार खिलाड़ी को इस हालत में देखकर फैंस काफी भावुक हो रहे हैं. प्रशंसकों ने धोनी से अपना ख्याल रखने को कहा है.
आईपीएल 2023 खत्म होने के बाद सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने महेंद्र सिंह धोनी की चोट पर अपडेट दिया. उन्होंने कहा, हां, यह सच है कि धोनी अपने बाएं घुटने की चोट के लिए चिकित्सकीय सलाह लेंगे और उसी के अनुसार फैसला लेंगे.
आईपीएल का 16वां संस्करण समाप्त होने के साथ धोनी अब अपने घुटने का इलाज करा सकते हैं. दिलचस्प बात यह है कि इस सीजन में कई खिलाड़ी चोटों के कारण आईपीएल से बाहर हो गए थे, लेकिन धोनी ने घुटने में चोट लगने पर डगआउट या घर में बैठने से इनकार कर दिया. माही ने सुपर किंग्स का नेतृत्व किया और फाइनल में टीम को ताज भी पहनाया.
यह भी पढ़ें | Shikhar Dhawan pays a visit to Rishabh Pant, updates fans about his recovery