ms dhoni
भारतीय दिग्गजों ने चुनी आईपीएल की ऑल टाइम इलेवन, धोनी बने कप्तान

इंग्लैंड (England) के स्टार ऑलराउंडर और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलने वाले मोईन अली (Moeen Ali) ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि धोनी कप्तानी के बारे में पूछे गए उनके हर सवाल का जवाब देते हैं. साथ ही अली ने कहा कि उन्होंने कप्तानी के रूप में माही से बहुत कुछ सीखा है.

35 साल के मोईन अली ने क्रिकबज से बातचीत करते हुए कहा, “मैंने एमएस के साथ कुछ समय बिताया और बहुत बात की. मैं कप्तानी के बारे में सवाल पूछता हूं और वह जवाब देते हैं.”

यह भी पढ़ें – IPL इतिहास के 10 सबसे बड़े रिकॉर्ड, जो आज भी एक किले की तरह हैं अभेद्य

उन्होंने आगे कहा, “एक कप्तान के रूप में मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. मैंने उनकी बल्लेबाजी से भी काफी कुछ सीखा है. आप सीएसके में बहुत कुछ सीखते हैं.”

Also Read: | After Cricket Australia, ICC to punish Afghanistan

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लिश टीम के हरफनमौला खिलाड़ी मौजूदा समय में दुबई में आईएलटी20 टूर्नामेंट में खेल रहे हैं, जहां वे शारजाह वॉरियर्स की अगुवाई कर रहे हैं. वहीं, अली आईपीएल 2021 से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं. उन्होंने पीली जर्सी वाली टीम के लिए कई बार मैच जिताऊ प्रदर्शन किया है.

मोइन अली कौन से संस्करण से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं?

2021

YouTube video

वीडियो – ODI वर्ल्ड कप में टेस्ट मैच की तरह खेलेगी टीम इंडिया

Leave a comment