दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स (James Hopes) ने कहा कि स्टार ऑलराउंडर मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) शादी करने के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) वापस जाएंगे, इसलिए वे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के अगले कुछ मैचों से बाहर हो गए हैं. मार्श ने डीसी के लिए अब तक दोनों मैच खेले हैं, जो लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ हुए.
यह भी पढ़ें | विराट कोहली का टीम में होना मतलब हार की गारंटी, यकीन नहीं होता, तो देख लीजिए आंकड़े
मार्श ने टाइटन्स के खिलाफ गेंदबाजी की और उन्होंने 24 रन देकर 1 विकेट झटका. हालांकि, वे बल्ले से कुछ ख़ास शुरुआत नहीं दिखा पाए. मार्श लखनऊ के खिलाफ पहले मैच में गोल्डन डक के रूप में आउट हो हुए और टाइटन्स के खिलाफ केवल चार रन बनाने में सफल रहे.
होप्स ने गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कैपिटल्स के मुकाबले से पहले मीडिया से कहा, “वह (मार्श) अगले कुछ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. वह शादी कर रहे हैं.”
यह भी पढ़ें | Let’s all laugh at Chokli, the most finished player of all time – Fans roast Virat Kohli
गौरतलब है कि मार्श के आउट होने के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स रोवमैन पॉवेल को मस्ट-विन मैच के लिए शुरुआती XI में शामिल कर सकता है. अगर उन्हें टीम में शामिल किया जाता है, तो वेस्टइंडीज के टी20 आई कप्तान निचले क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स