इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण के लिए मिनी ऑक्शन (Mini Auction) का आयोजन शुक्रवार को किया जाएगा। पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में 900 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज कराया था, लेकिन इस बार 405 खिलाड़ियों के ऊपर ही बोली लगेगी।
आईपीएल की 10 टीमें बेन स्टोक्स, सैम करन, कैमरून ग्रीन, केन विलियमसन और जो रूट जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में शामिल करने की कोशिश करेंगी। ऐसे में यह ऑक्शन काफी दिलचस्प होने वाला है। तो चलिए जानते हैं कि आप कब, कहां और कैसे आईपीएल मिनी ऑक्शन को लाइव देख सकेंगे –
आईपीएल 2023 का ऑक्शन कब होगा?
आईपीएल 2023 का ऑक्शन शुक्रवार, 22 दिसंबर को होगा।
आईपीएल 2023 का ऑक्शन कहां होगा?
आईपीएल 2023 का ऑक्शन कोच्चि में ग्रैंड हयात होटल में होगा।
किस समय शुरू होगा आईपीएल 2023 का ऑक्शन?
आईपीएल 2023 का ऑक्शन दोपहर 02:30 बजे से शुरू होगा।
आईपीएल 2023 के ऑक्शन का लाइव प्रसारण कहां पर होगा?
आईपीएल 2023 के ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।
आईपीएल 2023 के ऑक्शन को कहां पर स्ट्रीम कर सकते हैं?
आप आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन जियो सिनेमा के मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर देख सकते हैं।
पहचानिए मास्क के पीछे कौन है?