maxwell
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले आरसीबी के कोच ने मैक्सवेल की फिटनेस पर दी बड़ी जानकारी 

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में आज सुपर संडे को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। यह मुकाबला शाम  7:30 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, इन दोनों टीमों की सबसे बड़ी चिंता खिलाड़ियों की फिटनेस है। दरअसल, कई खिलाड़ी चोट के कारण आईपीएल से बाहर हैं, तो कुछ खिलाड़ी शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे।

एक तरफ, जहां खिलाड़ियों के अनफिट होने से आरसीबी की चिंता बड़ी हुई है तो वहीं दूसरी ओर फैंस के लिए ग्लेन मैक्सवेल के फिटनेस से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें जोश हेजलवुड चोट के कारण पहले से ही बाहर हैं और अब उनका इस सीजन में वापसी कर पाना मुश्किल दिख रहा है।

उनके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दूसरे खिलाड़ी रजत पाटीदार भी चोटिल होने के कारण इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं, आरसीबी के मुख्य कोच संजय बांगर ने इन खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर बड़ी जानकारी दी है।

एक क्रिकेट वेबसाइट से बातचीत के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुख्य कोच संजय बांगड़ ने आरसीबी के फैंस को एक बड़ी खुशखबरी सुनाई है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की फिटनेस को लेकर कहा है कि मैक्सवेल पूरी तरह से फिट हैं और वह रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच में खेलने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। वहीं, रजत पाटीदार की फिटनेस के बारे में संजय बांगड़ ने कहा कि यह मामला हमारे कंट्रोल से बाहर है।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि रजत पाटीदार का नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन चल रहा है। फिलहाल हमें उनके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। जैसे ही एनसीए की तरफ से कोई जानकारी मिल पाती हैं वैसे ही हम उस जानकारी को साझा करेंगे।

वही जोश हेजलवुड की जगह रीस टापली को टीम में शामिल करने पर संजय बांगर ने कहा, की हम इसकी उम्मीद कर रहे थे, हमें उम्मीद है की रीस टॉपली हमारी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

Leave a comment