memes ipl mi
'तुम्हें क्या लगा हम हर बार चेज करके जीतेंगे'

आईपीएल 2023 में चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर खेले गए एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) को 81 रनों से हराकर क्वालीफायर 2 में प्रवेश कर लिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस (MI) ने शानदार बल्लेबाजी के चलते निर्धारित 20 ओवरों में 182 रन बनाए। लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) की तरफ से नवीन-उल-हक ने 4 ओवर में 38 रन देकर चार विकेट लिए। यश ठाकुर ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए और मोहसिन खान को एक विकेट प्राप्त हुआ।

183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) की शुरुआत बेहद खराब रही, पूरी टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और अपने कोटे के 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा रन मार्कस स्टोइनिस (40) ने बनाएं।

मुंबई इंडियंस (MI) की तरफ से आकाश मधवाल ने 3.3 ओवरों में 5 रन देकर पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। वही क्रिस जॉर्डन ने 2 ओवर में 7 रन देकर एक बल्लेबाज को आउट किया! और पीयूष चावला ने 4 ओवरों में 28 रन देकर एक बल्लेबाज को चलता किया।

मुंबई इंडियंस का अब अगला मुकाबला गुजरात टाइटन से होगा और उस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध खिताबी जंग लड़ेगी। मुंबई इंडियंस की शानदार जीत के बाद क्रिकेट फैंस के जबरदस्त मीम्स देखने को मिले।