कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने रविवार को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच में अपना पहला आईपीएल शतक लगाया. मुंबई इंडियंस के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में वेंकटेश ने 51 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली, जिसमें बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 9 छक्के और 6 चौके जड़े. यह आईपीएल में उनका उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर भी है. यह इस सीजन का दूसरा शतक भी है. उनसे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने आईपीएल 2023 का पहला शतक बनाया था.
यह भी पढ़ें – MI vs KKR: अर्जुन तेंदुलकर का सपना हुआ पूरा, आईपीएल 2023 में मिला डेब्यू का मौका
28 वर्षीय इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं, टूर्नामेंट में उनका पिछला सर्वोच्च स्कोर भी आईपीएल के 16वें संस्करण में आया था, जब उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 40 गेंदों पर 83 रन बनाए थे. दिलचस्प बात यह है कि 15 साल बाद केकेआर के लिए यह पहला शतक भी है. इससे पहले पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने आईपीएल 2008 में शतक लगाया था. इस दौरान उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 73 गेंदों में 158* रनों की पारी खेली थी, जिसमें 13 छक्के और 10 चौके शामिल थे.
वहीं दूरी तरफ, मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 185 रनों का स्कोर खड़ा किया.
28