csk ipl 2023
IPL 2023: CSK की MI के खिलाफ जीत के बाद क्रिकेट जगत की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें संस्करण के 12वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 7 विकेट से हरा दिया. मुंबई इंडियंस (MI) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में सीएसके ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 159 रन बनाए और मैच को 11 गेंद शेष रहते जीत लिया.

यह भी पढ़ें – IPL 2023: MI बनाम CSK मैच की टॉप-10 ट्रेंडिंग मीम्स

CSK की जीत में स्टार बल्लेबाज अजिक्य रहाणे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने 27 गेंदों में 61 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे. उनके अलावा ऋतुराज गायकवाड ने 36 गेंदों में 40* रन की जुझारू पारी खेली. वहीं, शिवम दुबे ने भी 26 गेंदों में 28 रन का योगदान दिया, जबकि अंबाती रायडू (20*) ने भी अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली. मुंबई इंडियंस की तरफ से जैसन बहनडोर्फ़, पीयूष चावला और कुमार कार्तिकेय को एक-एक विकेट हासिल हुआ. मुंबई इंडियंस की मौजूद आईपीएल सीजन में यह लगातार दूसरी हार है. उन्होंने अभी तक अपने दोनों ही मैचों में पराजय का सामना किया है.

यह भी पढ़ें – IPL 2023: CSK ने MI को 7 विकेट से हराया, जानिए क्या रहा मुंबई इंडियंस की हार का मुख्य कारण?

चेन्नई सुपर किंग्स की इस धमाकेदार जीत के बाद कई क्रिकेट के दिग्गजों ने अपने-अपने अंदाज़ में प्रतिक्रियाएं दी हैं. आइये नज़र डालते हैं-

Leave a comment