मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 157 रनों का स्कोर खड़ा किया है.
मुंबई इंडियंस के लिए ईशान किशन (32) और टिम डेविड (31) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा (21), कैमरन ग्रीन (12) तिलक वर्मा और (22) और ऋतिक शोकीन (18*) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.
वहीं, पीली जर्सी वाली टीम की तरफ से रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए. उन्होंने तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उनके अलावा तुषार देशपांडे और मिचेल सैंटनर को दो-दो विकेट हासिल हुए, जबकि सिसांदा मगाला को 1 विकेट मिला.
अब पीली जर्सी वाली टीम को यह मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 158 रनों की दरकार है.
कौन जीत सकता है यह मैच?
वैसे तो मुंबई इंडियंस अपने घर में खेल रही है. ऐसे में उन्होंने महज 158 रनों का लक्ष्य दिया है. यह टी20 में हासिल होने लायक टार्गेट है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस मैच को जीत सकती है. हालांकि, एमआई के गेंदबाजों को विकेटों के लिए महनत करनी होगी.