शनिवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 21वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 2 विकेट से पराजित कर दिया.
पंजाब किंग्स की तरफ से सिकंदर रजा ने शानदार अर्धशतक लगाया. उन्होंने 40 गेंदों में 57 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे. उनके अलावा एम शॉर्ट ने 34 रन बनाए, जबकि हरप्रीत सिंह भाटिया ने 22 रन का योगदान दिया, लेकिन शाहरुख खान पंजाब की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे, जहां उन्होंने एक छोर संभालते हुए 10 गेंदों में 23* रन की मैच जिताऊ पारी खेली, जिसमें 2 छक्के और एक चौका शामिल था.
यह भी पढ़ें – IPL में सबसे तेज चार हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बने केएल राहुल
वहीं, लखनऊ के लिए युद्धवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई और मार्क वुड ने दो-दो विकेट हासिल किए. के गौतम और कृनाल पांड्या ने एक-एक विकेट लिया.
इससे पहले एलएसजी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया. मेजबानों की तरफ से कप्तान केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक लगाया. उन्होंने 56 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके 1 छक्का लगाया. उनके अलावा काइल मेयर्स (29), कृनाल पांड्या (18) और मार्कस स्टोइनिस (15) ने भी अहम योगदान दिया.
वहीं, दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की तरफ से कार्यवाहक कप्तान सैम करन ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए. उन्होंने 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उनके अलावा कगिसो रबाडा को 2, हरप्रीत बरार और सिकंदर रज़ा को 1-1 विकेट हासिल हुआ.
यह भी पढ़ें | Shubman Gill hailed as the next Virat Kohli by cricketing legend Ramiz Raja
पंजाब किंग्स को यह मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 160 रनों की ज़रुरत है और उन्होंने 19.3 ओवर में 8 विकेट के नुक्सान पर 161 रन बनाए और लक्ष्य को 3 गेंद शेष रहते सफलतापूर्वक हासिल कर लिया.