लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण के 21वें मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना कर रही है. ऐसे में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स: अथर्व तायदे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.
लखनऊ सुपर जाएंट्स: केएल राहुल (कप्तान), कायेल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, मार्क वुड, रवि बिश्नोई.
पंजाब किंग्स के कार्यवाहक कप्तान सैम करन ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. उन्होंने टॉस के दौरान बताया कि धवन को हल्की चोट है और वह जल्द ठीक हो जाएंगे. टीम में सिकंदर रजा की वापसी हुई है.