शनिवार को आईपीएल के दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग के बीच जबरदस्त मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर देखने को मिला। टॉस जीतकर पंजाब ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की शुरुआत शानदार रही कप्तान केएल राहुल ने 56 गेंदों पर 74 रनों।।। की शानदार पारी खेली। लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल के अलावा कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया अंत में 20 ओवर में 159 रनों का स्कोर खड़ा किया।
पंजाब की गेंदबाजी पर एक नजर
पंजाब की तरफ से सेम करने 3 विकेट लिए जबकि कागिसो रबाडा को दो तथा हरप्रीत बराड़, सिकंदर रजा व अर्शदीप सिंह को एक-एक विकेट मिला।
सिकंदर रजा बने पंजाब की जीत के हीरो
160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही उन्हें 0 रन पर पहला झटका लगा, बाद में मैथ्यू शॉर्ट(34) हरप्रीत सिंह भाटिया (22) तथा सिकंदर रजा 57 रनों की पारियों की बदौलत पंजाब किंग्स में 2 विकेट से मैच जीत लिया।
कई क्रिकेटरों ने मैच पर प्रतिक्रिया दी और सिकंदर रजा के प्रदर्शन की सराहना की। फिलहाल घायल हुए लियाम लिविंगस्टोन ने लिखा, “यस बॉयज!!! शाहरुख।”
यहां कुछ अन्य क्रिकेटरों की प्रतिक्रियाएं दी गई हैं।
पंजाब का अगला मुकाबला 20 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा, जबकि एलएसजी 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स से खेलेगा।