शनिवार को गुजरात टाइटन्स (GT) की 136 रन की चुनौती का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम 14 ओवर में एक विकेट पर 105 रन बना चुकी थी. कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) अच्छी फॉर्म में दिख रहे थे. लग रहा था कि लखनऊ आसानी से यह मुकाबला जीत जाएगा, लेकिन 15वें ओवर के बाद पूरी तस्वीर बदल गई. गुजरात के गेंदबाजों ने केएल राहुल और हर बल्लेबाज को रन बनाने से रोककर रखा.
यह भी पढ़ें | IPL 2023: फिर चोटिल हुए बेन स्टोक्स, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बढ़ी मुश्किलें
जीटी ने अगले 5 ओवर में सिर्फ 19 रन दिए. मैच अब आखिरी ओवर तक पहुंच चुका था. लखनऊ को जीत के लिए चाहियें थे 12 रन, लेकिन मोहित शर्मा ने आखिरी ओवर में केवल 4 रन देकर दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. लखनऊ के दो बल्लेबाज रन आउट हुए. अंत में लखनऊ 7 रन से मैच हार गया.
मुकाबला हारने के बाद कप्तान केएल राहुल ने बड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा, “मैं यह भी नहीं जानता कि क्या हुआ, लेकिन यह हुआ. मैं किसी को दोष नहीं दूंगा, लेकिन आज हमने दो अंक गंवाए हैं. क्रिकेट ऐसा ही है. मुझे लगता है कि हमने अच्छी गेंदबाजी की. हमने उन्हें 135 रन पर रोक दिया. हमने बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत की. लेकिन कुछ बातें हुईं.”
यह भी पढ़ें | There was a clarity of thought in the way Arjun executed those yorkers in the final over – Ravi Shastri
राहुल ने आगे कहा, “हमें और जोखिम उठाना चाहिए था. विकेट हमारे हाथ में थे. उसने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन हमने बाउंड्री मारने के कुछ मौके गंवाए, इसलिए हम आखिरी 3-4 ओवरों में दबाव में थे. हम तब तक अच्छा खेल रहे थे. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की.”