lsg vd dc ipl 2023

शनिवार को लखनऊ में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के तीसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 50 रनों से शिकस्त दी. साथ ही मौजूदा सीजन में शाही अंदाज़ में शुरुआत की. एलएसजी के लिए दिग्गज पेसर मार्क वुड (Mark Wood) ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए. वे आईपीएल इतिहास में लखनऊ की टीम के लिए 5 विकेट हौल लेने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम पूरे ओवर खेलते हुए 9 विकेट खोकर 143 रन बना पाई. उसके लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने अंत तक संघर्ष किया. उन्होंने 48 गेंद पर 56 रन बनाए. वहीं, स्टार बल्लेबाज रिली रोसो ने 20 गेंदों में 23 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज लखनऊ की टीम के गेंदबाजों का ठीक ढंग से सामना नहीं कर पाया.

यह भी पढ़ें – IPL 2023: PBKS ने KKR को डकवर्थ लुईस नियम की सहायता से 7 रनों से हराया

मार्क वुड को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके बाद क्रिकेट के कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर अपने-अपने अंदाज़ में प्रतिक्रियाएं दी हैं. आइये जानते हैं कौन-कौन से क्रिकेटर शामिल हैं इस लिस्ट में.

यह भी पढ़ें | IPL 2023, PBKS vs KKR: Andre Russell set to complete 2000 runs for Knight Riders

इरफान पठान ने ट्वीट किया, “मार्क वुड द्वारा शानदार तेज गेंदबाजी.”

Leave a comment