लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 45वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
दीपक चाहर फिट हो चुके हैं और इस मैच में वह आकाश सिंह की जगह खेल रहे हैं. वहीं, लखनऊ की टीम में मनन वोहरा और कर्ण शर्मा खेल रहे हैं.
यह भी पढ़ें | CSK के खिलाफ मैच से बाहर हुए केएल राहुल, बीसीसीआई रखेगी चोट पर नजर
दोनों टीमों की अंतिम एकादश यह है –
चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीषा पथिराना, महेश तीक्ष्णा.
सबस्टीट्यूटः अंबाती रायुडु, सुभ्रांसु सेनापति, मिचेल सैंटनर, शेख रसीद, आकाश सिंह.
लखनऊ सुपर जाएंट्सः काइल मेयर्स, मनन वोहरा, कर्ण शर्मा, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान.
सबस्टीट्यूटः यश ठाकुर, डेनियल सम्स, प्रेरक मांकड़, दीपक हुड्डा, क्विंटन डी कॉक.
यह भी पढ़ें | If you give it, you gonna take it. Otherwise, don’t give it – Virat to Naveen and Gambhir