Hardik Pandya and KL Rahul
IPL 2023, LSG vs GT: गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया निर्णय

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के मैच नंबर 30 में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीम एक दूसरे आमने सामने हैं, जहां गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

दोनों टीमों के मौजूदा सीजन में प्रदर्शन की बात करें, तो अंक तालिका में केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई वाली लखनऊ 8 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व में गुजरात 6 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है-

लखनऊ सुपर जाइंट्स – केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हूडा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, अमित मिश्रा, रवि बिश्नोई, आवेश खान और नवीन उल हक।

लखनऊ के इम्पैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट इस प्रकार है – जयदेव उनादकट, कृष्णप्पा गौतम, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, करन शर्मा

गुजरात टाइटंस – शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा।

गुजरात के इम्पैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट इस प्रकार है – जोशुआ लिटिल, जयंत यादव, शिवम मावी, रविश्रीनिवासन साई किशोर, श्रीकर भरत