बांग्लादेश (Bangladesh) के धाकड़ सलामी बल्लेबाज लिटन दास (Liton Das) रविवार रात कोलकाता के होटल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ जुड़ गए. लिटन ने रविवार शाम को अपना देश छोड़ दिया और सोशल मीडिया पर अपने आने की अपडेट दी. केकेआर का बल्लेबाज पहली बार आईपीएल में खेलेगा. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में लिखा, “मैं कोलकाता के लिए रवाना हो रहा हूं. मुझे अपनी प्रार्थनाओं में बनाए रखो.”
यह भी पढ़ें | रिंकू सिंह के पांच छक्कों की दीवानी हुई अमेरिकी पॉर्न स्टार
लिटन ने हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (ढाका) पर संवाददाताओं से कहा, “मुझे नहीं पता कि मैं वहां खेलने जा रहा हूं या नहीं. इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आप अच्छा खेलेंगे या नहीं. यहां मुझे सीखने का मौका मिलेगा.”
Also Read: | IPL 2023 Flop XI of week 1: Rahul to lead; Brook, Stokes make the cut
उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि समर्थक हर समय हमारे साथ रहेंगे. आशा है कि कुछ अच्छा होगा. यह आईपीएल में मेरी पहली यात्रा है. मैं खुश हूं कि मैंने अपने लिए कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया है. मैं मौका मिला, तो अच्छा खेलूंगा.”
यह भी पढ़ें | ‘रोहित का विकेट लेना काफी आसान है’ सीएसके के स्टार खिलाड़ी को बदनाम करने की हो रही है साजिश
गौरतलब है कि लिटन दास बांग्लादेश के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं. वे अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाने में माहिर हैं. लिटन के केकेआर से जुड़ने के बाद इस टीम का बल्लेबाजी क्रम मजबूत नजर आ रहा है.
बांग्लादेश