टीम इंडिया (India) के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं. दोनों के बीच ख़बरों में भी दोनों की छवि को इस तरह से दर्शाया गया, मानो इसमें काफी अंतर है. इस तरह की चर्चाएं शुरू हुईं, लेकिन अब दोनों को लेकर एक ताज़ा अपडेट सामने आई है. दरअसल, दोनों ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच के बाद एक दूसरे से हाथ मिलाया.
यह भी पढ़ें | 48 घंटों में पाकिस्तान ने गवांया नंबर वन का ताज, पीएम शाहबाज शरीफ समेत पूरी टीम को होना पड़ा शर्मसार
दोनों दिग्गजों ने इस दौरान कुछ देर चर्चा भी की. इससे पहले ख़बरें थीं कि जब गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष थे, तब गांगुली विराट पर भारतीय टीम की कप्तानी से हटने का दबाव बना रहे थे.
कोहली ने प्रेस कांफ्रेंस में इस बारे में स्पष्ट राय भी रखी. इस घटना को लेकर दोनों के बीच विवाद होने की बात सामने आई थी. साथ ही दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच इस साल के आईपीएल सीजन के पहले राउंड के मैच के बाद दोनों में से किसी ने भी एक दूसरे का हाथ नहीं मिलाया था, जिसके बाद काफी बवाल हुआ था. हालांकि, अब यह तस्वीर सामने आने के बाद कोहली बनाम गांगुली विवाद समाप्त होता नज़र आ रहा है.
यह भी पढ़ें | IPL 2023: Mark Wood leaves Lucknow Super Giants midway