Orange Cap and Purple Cap
IPL 2023: जानिए ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में कौन है सबसे आगे

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की परंपरा के मुताबिक जारी सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी ऑरेंज कैप (Orange Cap) पहन कर मैदान पर उतरता है, तो वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप (Purple Cap) पहनने का सम्मान मिलता है। अब तक आईपीएल 2023 के 10 मुकाबले खेले जा चुके हैं। शुरूआती मैचों में ही कई खिलाड़ियों से बल्ले से, तो कई ने गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। चलिए आपको बताते हैं कि अभी तक के प्रदर्शन के आधार पर ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे कौन है –

ऑरेंज कैप: चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने दो मैचों में 149 रन बना दिए हैं। वे इस सीजन के टॉप रन स्कोरर हैं। दूसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जाइंट्स के काइल मेयर्स हैं, जिन्होंने दो मुकाबलों में 139 रन बनाए हैं।

आईपीएल 2023 में शुरूआती 10 मुकाबले सम्पन्न होने के बाद टॉप रन स्कोरर्स की सूची इस प्रकार है –

रुतुराज गायकवाड़ (CSK) – 149 रन
काइल मेयर्स (LSG) – 139 रन
शिखर धवन (PBKS) – 126 रन
विराट कोहली (RCB) – 103 रन
संजू सैमसन (RR) – 97 रन

पर्पल कैप: लखनऊ सुपर जाइंट्स के स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड आईपीएल 2023 के अब तक के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने दो मुकाबले खेले हैं और 8 विकेट झटके हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर भी लखनऊ के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई हैं, जिन्होंने 6 बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेजा है।

आईपीएल 2023 में शुरूआती 10 मुकाबले सम्पन्न होने के बाद टॉप विकेट टेकर्स की सूची इस प्रकार है –

मार्क वुड (LSG) – 8 विकेट
रवि बिश्नोई (LSG) – 6 विकेट
वरुण चक्रवर्ती (KKR) – 5 विकेट
राशिद खान(LSG) – 5 विकेट
नैथन एलिस(PBKS) – 5 विकेट

MI vs CSK Dream 11 Team, Mumbai vs Chennai Dream 11 – VIDEO

YouTube video
आईपीएल का पहला सीजन कब खेला गया था?

2008 में।

Leave a comment