पिछले 52 दिनों में 10 टीमों के बीच 12 अगल – अगल शहरों में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के कुल 74 मैच खेले गए। सोमवार को आईपीएल के इतिहास में पहली बार रिजर्व डे पर खेले गए खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस (GT) को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 विकेट से हराकर रिकॉर्ड 5वीं बार आईपीएल का ख़िताब जीता। अब सीएसके और मुंबई इंडियंस (MI) संयुक्त रूप से आईपीएल की सबसे सफल टीमें हैं।
इस सीजन कई खिलाड़ी फैंस की उम्मीद पर खरे नहीं उतर सके, तो वहीं कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। आइये आपको बताते हैं कि आईपीएल के 16वें संस्करण में किसे कौन सा अवॉर्ड मिला है –
चैंपियन – चेन्नई सुपर किंग्स
रनरअप – गुजरात टाइटंस
ऑरेंज कैप – शुभमन गिल (890 रन)
पर्पल कैप – मोहम्मद शमी (28 विकेट)
आईपीएल एर्मिजिंग प्लेयर ऑफ द सीजन – यशस्वी जायसवाल
फेयर प्ले अवॉर्ड – दिल्ली कैपिटल्स
इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द टूर्नामेंट – ग्लेन मैक्सवेल
गेमचेंजर ऑफ द सीजन – शुभमन गिल
मोस्ट वेल्यूएबल एसेस्ट ऑफ द सीजन – शुभमन गिल
सबसे ज्यादा चौके – शुभमन गिल (85 चौके)
सबसे ज्यादा छक्के – फाफ डु प्लेसिस (36 छक्के)
लॉन्गेस्ट सिक्स ऑफ द सीजन – फाफ डु प्लेसिस (115 मीटर)
कैच ऑफ द सीजन अवॉर्ड – राशिद खान
बेस्ट पिच एंड ग्राउंड अवॉर्ड – ईडन गार्डन्स और वानखेड़े स्टेडियम