kl rahul
औसत प्रदर्शन के बावजूद, केएल राहुल ने बनाया IPL में जबरदस्त रिकॉर्ड

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने शनिवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ इतिहास रच दिया है. 30 वर्षीय आईपीएल में सबसे तेज 4000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

राहुल ने 105 पारियों में उपलब्धि हासिल की और 112 पारियों में क्रिस गेल के 4000 आईपीएल रनों के (विश्व रिकॉर्ड) को तोड़ दिया. पंजाब के खिलाफ, राहुल ने 56 गेंदों में 74 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल था.

यह भी पढ़ें – IPL 2023: LSG के खिलाफ मुकाबला क्यों नहीं खेल रहे हैं PBKS के कप्तान शिखर धवन?

यहां पारी के मामले में सबसे तेज 4000 आईपीएल रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची दी गई है.

105- केएल राहुल
112 – क्रिस गेल
114 – डेविड वॉर्नर
128 – विराट कोहली
131 – एबी डी विलियर्स

2013 में आईपीएल में डेब्यू करने वाले राहुल ने 114 मैच खेले हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम 4,044 रन हैं, जिसमें 4 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं.

यह भी पढ़ें | Shubman Gill hailed as the next Virat Kohli by cricketing legend Ramiz Raja