कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा निर्धारित 150 रनों के लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 13 ओवर में एक विकेट के नुक्सान पर हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 13 गेंदों में 50 रन बना डाले. उन्होंने कप्तान संजू सैमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 121 रनों की तूफानी साझेदारी की. यशस्वी जायसवाल ने 47 गेंदों में नाबाद 98* रन बनाए. उन्हें संजू सैमसन का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने नाबाद 48 रन बनाए. आरआर ने यह मैच 9 विकेट और 41 गेंद शेष रहते हुए जीत लिया.
यह भी पढ़ें | ‘एमएस धोनी को स्ट्राइक पर देखकर फैंस पागल हो जाते हैं’ पूर्व कप्तान ने की टिप्पणी
जैसे ही राजस्थान ने आज का मैच जीता, उसका नेट रन रेट अच्छी तरह से बढ़ गया है. इस जीत के साथ वह 12 मैचों में 12 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. उन्होंने मुंबई इंडियंस को चौथे और लखनऊ सुपर जायंट्स को पांचवें स्थान पर धकेल दिया है. राजस्थान का नेट रन रेट +0.633 है, तो मुंबई का नेट रन रेट -0.255 है.
राजस्थान की इस धमाकेदार जीत के बाद फैंस अपने-अपने अंदाज़ में प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. देखिए मैच की टॉप-109 ट्रेंडिंग मीम्स –
यह भी पढ़ें | Chepauk is the only ground in the world where home fans celebrate when a CSK wicket falls – Irfan Pathan