yashaswi jayaswal
'यशस्वी जायसवाल को जल्द ही टीम इंडिया में जगह मिलनी चाहिये'

राजस्थान रॉयल्स (RR) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 51 गेंद शेष रहते 9 विकेट से हराकर तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के बाद बोर्ड पर 149/8 का स्कोर खड़ा किया और वेंकटेश अय्यर के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया.

अय्यर ने 57 (42) रन बनाए, लेकिन केकेआर के अन्य बल्लेबाज युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी का शिकार हो गए, जिन्होंने चार विकेट लिए.

यह भी पढ़ें | ‘एमएस धोनी को स्ट्राइक पर देखकर फैंस पागल हो जाते हैं’ पूर्व कप्तान ने की टिप्पणी

150 रनों का पीछा करते हुए, यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 98 (47) रन बनाए, जिसमें 12 चौके और पांच छक्के शामिल थे. इसके अलावा, 21 वर्षीय ने सीजन का सबसे तेज अर्धशतक लगाया.

कई क्रिकेटरों ने ट्विटर पर इस युवा खिलाड़ी की धमाकेदार पारी की तारीफ की और दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज के बारे में काफी कुछ लिखा. यहां कुछ टॉप रिएक्शन्स दिए गए हैं –