कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें संस्करण के नौवें मुकाबले में आज कोलकता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमें आमने-सामने हैं. RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन
मनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज़ अहमद, डेविड विली, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.
बता दें कि लगभग चार साल के बाद केकेआर की टीम अपने घर में मुकाबला खेल रही है. केकेआर ने ईडन गार्डन्स में अपना पिछला मैच 28 अप्रैल, 2019 को खेला था जिसमें उसने मुंबई इंडियंस को 34 रन से हराया था.