इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 5 विकेट से हरा दिया. नितीश राणा की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस जीत के साथ प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को कायम रखा.

यह भी पढ़ें | IPL 2023: Mark Wood leaves Lucknow Super Giants midway

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने सात विकेट पर 179 रन बनाए, जवाब में कोलकाता ने आखिरी गेंद पर पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स के 11 मैचों में 10 अंक हो गए हैं और यह टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर आ गई है. वहीं, पंजाब 11 मैचों में 10 अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है.

यह भी पढ़ें – ‘रिंकू सिंह बड़े ज़बरदस्त फिनिशर हैं और भविष्य के सितारे भी’

इस मैच में पंजाब के लिए कप्तान शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. वहीं, वरुण चक्रवर्ती ने तीन और हर्षित राणा ने दो विकेट लिए. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए नितीश राणा ने 51 रन और आंद्रे रसेल ने 42 रन बनाए. पंजाब के लिए राहुल चाहर ने दो विकेट लिए.

कोलकाता नाइट राइडर्स की इस शानदार जीत के बाद फैंस अपने-अपने अंदाज़ में प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. आइये जानते हैं मैच की टॉप-10 ट्रेंडिंग मीम्स –