pbks 2023

आईपीएल सीजन 2023 का 53वां मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डंस मैदान पर पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान शिखर धवन ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया, शुरुआत से लेकर अंत तक गलत समय पर पंजाब के विकेट से गिरते रहे। परंतु उसके उपरांत भी पंजाब किंग्स ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए. किंग्स की ओर से कप्तान शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 47 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली, लियम लिविंगस्टोन ने 9 गेंदों में 15 रन बनाए, जितेश शर्मा ने 18 गेंदों में 21 रन बनाए ऋषि धवन ने 11 गेंदों में 19 रन का योगदान दिया। तो वही शाहरुख खान ने 8 गेंदों में 21 रन बनाए और हरप्रीत बरार ने भी अंत में 9 गेंदों में 17 रन बनाकर 180 तक का लक्ष्य खड़ा करने में मदद की।

कोलकाता (KKR) के गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी

कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की तरफ से स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवरों में 26 रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं हर्षित राणा ने 3 ओवरों में 33 रन देकर दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। सुयश शर्मा ने 4 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया,तो वहीं कप्तान नितीश राणा को भी एक विकेट मिला।