ipl 2023 csk
ipl 2023 csk

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) द्वारा निर्धारित 236 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की शुरुआत खराब रही. उनके दोनों सलामी बल्लेबाज सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

इसके बाद केकेआर की हार अब महज औपचारिकता नजर आ रही थी, लेकिन जेसन रॉय और रिंकू सिंह ने चेन्नई के गेंदबाजों का डटकर सामना किया. रॉय ने आक्रामक अवतार दिखाया और टीम के लिए शानदार अर्धशतक बनाया, लेकिन इन दोनों के बीच हुई 65 रन की पार्टनरशिप को आखिरकार तीक्षणा ने तोड़ा. उन्होंने जेसन रॉय को आउट किया, जिन्होंने 26 गेंदों में 61 रन बनाए. इसके बाद रिंकू ने गियर बदला और अकेले ही मोर्चा संभाला.

Also Read: | Watch: Arjun Tendulkar bowls an unplayable yorker to get his 2nd IPL wicket

इसके तुरंत बाद आंद्रे रसेल (9) और डेविड विसे (1) ने रिंकू का साथ छोड़ दिया. उमेश यादव भी 4 रन बनाकर आउट हो गए. अब मैच केकेआर से फिसलता जा रहा था. रिंकू ने अंत तक संघर्ष किया और 33 गेंद में नाबाद 53* रन बनाए.

केकेआर की हार के बाद क्रिकेट के क्रिकेट के दिग्गज ने अपने-अपने अंदाज़ में प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं. देखिए मैच के टॉप रिएक्शन्स –

Also Read: | IPL 2023: RCB बनाम RR – बड़े रिकॉर्ड, जो बन सकते हैं इस मैच में