गुजरात टाइटंस (GT) के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल (Joshua Little) टीम का कैंप छोड़ने के लिए तैयार हैं, क्योंकि वे बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ आयरलैंड (Ireland) की एकदिवसीय श्रृंखला में भाग लेंगे, जो मंगलवार 9 मई से शुरू होने वाली है.
आयरलैंड 9 मई से तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में बांग्ला टाइगर्स के खिलाफ मुकाबला करेगा. य सीरीज रविवार, यानी 14 मई को समाप्त होगी. क्रिकेट-गुजरात टाइटन्स के निदेशक विक्रम सोलंकी ने राष्ट्रीय टीम का हवाला देते हुए पेसर के टीम छोड़ने की पुष्टि की है.
विक्रम सोलंकी ने स्पोर्टस्टार से बातचीत करते हुए कहा, “हम जोश (लिटिल) को शुभकामनाएं देते हैं, क्योंकि वह एकदिवसीय मैचों में आयरलैंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए वापस जा रहे हैं. उन्होंने अपनी पहली टाटा इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन किया है और एक बार, जब वह एकदिवसीय श्रृंखला समाप्त कर लेंगे, तो हम उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.”
आपको बता दें कि लिटिल का अभी तक अच्छा सीजन रहा है, क्योंकि उन्होंने आईपीएल 2023 में अब तक आठ मैचों में छह विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्पैल 2/25 है.