हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में दर्ज की ख़ास उपलब्धि, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने

शुक्रवार को कोच्चि में संपन्न हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के मिनी ऑक्शन (Mini Auction) में गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने आयरलैंड (Ireland) के बाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल (Joshua Little) को 40 लाख रूपय में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया. 23 वर्षीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में खेलने को लेकर काफी उत्साहित है. आयरिश पेसर ने कहा कि वे जीटी का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं.

आयरलैंड क्रिकेट के मुताबिक, जोशुआ लिटिल ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि मुझे मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस ने अनुबंधित किया है. मैं इतनी शानदार टीम में हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में खेलने को लेकर उत्साहित हूं. मैं कोच आशीष नेहरा के साथ काम करने को लेकर भी उत्साहित हूं और टाइटंस के प्रबंधन को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया है.”

लिटिल ने आगे कहा, “मुझे आयरलैंड की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलना पसंद है और यह हमेशा मेरी प्राथमिकता रहेगा, लेकिन आईपीएल में खेलना और वहां सीखना अविश्वसनीय अवसर होगा. मैं इसमें मेरा समर्थन करने के लिए क्रिकेट आयरलैंड का आभार व्यक्त करता हूं.”

यह भी पढ़ें – IPL 2023 Mini Auction: नीलामी बिकने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

गौरतलब है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने साल 2016 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और उन्होंने अभी तक 22 वनडे और 53 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में आयरलैंड का प्रतिनिधित्व किया है. वे इस बार आईपीएल में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के दौरान लिटिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार हैट्रिक लगाई थी.

वीडियो – इंज़माम बनेंगे भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर ?

YouTube video
जोश लिटिल की उम्र क्या है?

23

Leave a comment