joe root ipl 2023
रूट ने बताया कौन है राजस्थान रॉयल्स का असली मैच विनर, साथ ही फैंस के लिए दिया ख़ास संदेश

इंग्लैंड (England) क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में पहली बार धमाल मचाते हुए नज़र आएंगे. दाएं हाथ के बैटर आगामी सीजन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का प्रतिनिधित्व करेंगे. फ्रेंचाइजी ने उन्हें नीलामी में एक करोड़ रुपये में खरीदा था. इससे पहले रूट ने भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जमकर तारीफ की है. उन्होंने अश्विन को बड़ा मैच विनर बताया है. बता दें कि रविचंद्रन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. इसके अलावा इंग्लिश खिलाड़ी ने फैंस के लिए ख़ास संदेश भी दिया है.

यह भी पढ़ें – IPL 2023 में इस टीम के लिए चौके-छक्के लगाने को तैयार हैं जो रूट, पहली बार दिखेगा दिग्गज का जलवा

32 साल के जो रूट ने अश्विन की तारीफ करते हुए कहा, “अश्विन से मैं वास्तव में उत्साहित हूं. वह निश्चित रूप से एक मैच विजेता हैं और इन लोगों के साथ काम करने का अवसर प्राप्त करना बहुत अच्छा है. उनके साथ यादगार पल रहेंगे.”

इसके अलावा उन्होंने फैंस को संदेश देते हुए कहा, “मैं जितना हो सके, वैसा बनने की कोशिश करूंगा और गेंदबाजों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा. मुझे यकीन है कि मैं मुस्कुराऊंगा और इसका आनंद लूंगा.”

यह भी पढ़ें | Gujarat Titans can’t defend their IPL title in 2023 – Aakash Chopra

उल्लेखनीय है कि जो रूट मौजूदा समय में फैब-4 में शामिल हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए कई बड़ी पारियां खेली हैं, लेकिन इस बार वे आईपीएल में अपना हुनर दिखाते नज़र आएंगे. उन्हें इस लीग में किसी फ्रेंचाइजी ने पहली बार खरीदा है. इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल में डेब्यू करने के लिए बेहद उत्साहित हैं.

जो रूट कितने साल के हैं?

32

YouTube video

IPL में KL राहुल की टीम रचेगी नया इतिहास

Leave a comment