इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के 52वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना पॉइंट्स टेबल में सबसे निचली टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से हुआ. दिलचस्प बात यह है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 18000 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज ने आज के मैच में राजस्थान रॉयल्स से आईपीएल में पदार्पण किया. जी हां, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) ने भले ही 18 हजार रन बनाए हों, लेकिन उन्हें इस सीजन में आईपीएल में पदार्पण करने के लिए 52वां मैच खेलना पड़ा.
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2023 की नीलामी में जो रूट को 1 करोड़ रुपये में खरीदा था. मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाने वाले जो रूट को 10 मैचों के बाद आईपीएल में पदार्पण करने का मौका मिला है. रूट आईपीएल में पहली बार मैदान पर खेलते नजर आए.
मैच की बात करें, तो राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 20 ओवर में 2 बल्लेबाजों पर 214 रन बनाए. राजस्थान की ओर से सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 95 रन बनाए, जबकि कप्तान संजू सैमसन ने 66 रन बनाकर टीम को 200 के पार पहुंचाया. यशस्वी जायसवाल ने भी 18 गेंदों पर 35 रन की पारी खेलकर राजस्थान को अच्छी शुरुआत दी.