Yuzvendra Chahal and Joe Root Dancing
IPL 2023: जो रुट और युजवेंद्र चहल ने साथ में लगाए देसी गाने पर ठुमके, देखिए मजेदार वीडियो

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अक्सर विदेशी खिलाड़ियों के साथ हंसी-ठिठोली करते नजर आते हैं। अब सोशल मीडिया (Social Media) पर चहल की एक और वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वे इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रुट (Joe Root) के साथ देसी गाने पर जमकर ठुमके लगा रहे हैं।

वीडियो की शुरुआत में नजर आ रहा है कि चहल रूट को एक स्टेप सिखाते हैं और उसके बाद दोनों उसी स्टेप पर ताल से ताल मिलाकर डांस करते हैं। हैरानी की बात यह है कि इंग्लिश खिलाड़ी एक हिंदी गाने पर डांस कर रहा है। दोनों ने स्टेज पर ‘कर बैठी सजना भरोसा तेरे प्यार में’ गाने पर डांस किया।

राजस्थान रॉयल्स ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “यूजी चहल के स्टाइल में आईपीएल में आपका स्वागत है जो रूट।” इस वीडियो पर शिखर धवन, सैम बिलिंग्स और स्टुअर्ड ब्रॉड भी मजे लेते नजर आए। धवन ने कमेंट किया, “यूजी भाई चूम तो नहीं लिया तूने उसे।” वहीं, ब्रॉड ने लिखा कि “डेविड ब्रेंट आपको सिखाए हुए डांस मूव वापस मांग रहे हैं।”

आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2023 अब तक औसत रहा है। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में हैदराबाद को 72 रन से हराया था, जबकि दूसरे मैच में उन्हें पंजाब किंग्स के हाथों 5 रन से हार झेलनी पड़ी।

LSG vs SRH Dream 11, Lucknow vs Hyderabad Dream 11 Team – VIDEO

YouTube video
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल का ख़िताब कब जीता था?

2008 में।

Leave a comment