Jasprit Bumrah
IPL 2023: मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर, बुमराह के बाद एक और स्टार तेज गेंदबाज हो सकता है बाहर

भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy 2023) के बाद दोनों देश तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज भी खेलेंगे। मगर मेहमान टीम को इस श्रृंखला के शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है। उनके धाकड़ तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन (Jhye Richardson) चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। आईपीएल 2023 के लिए रिचर्डसन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम में हैं। ऐसे में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बाद एक और तेज गेंदबाज को खोना एमआई के काफी मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

26 साल के झाय रिचर्डसन को मुंबई इंडियंस ने डेढ़ करोड़ रुपये की बेस प्राइस में आईपीएल 2023 के ऑक्शन में खरीदा था। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को जसप्रीत बुमराह के विकल्प के रूप में देखा जा रहा था। ऐसे में मुंबई के लिए यह दोहरा झटका है। रिचर्डसन को हैमस्ट्रिंग इंजरी बताई जा रही है, जिसे ठीक होने में लंबा समय लग सकता है।

एईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, रिचर्डसन ने 4 जनवरी को अपना आखिरी प्रोफेशनल मैच खेला था और उसी दौरान उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया था। इसके बाद उन्होंने किसी भी तरह का क्रिकेट नहीं खेला है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने झाय रिचर्डसन की जगह भारत के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम में नाथन एलिस को जगह दी है। 28 साल के एलिस को महज तीन वनडे इंटरनेशनल में खेलने का अनुभव है, जिनमें उन्होंने कुल तीन विकेट झटके हैं।

RCB को मिली सबसे बुरी खबर – VIDEO

YouTube video
जसप्रीत बुमराह की उम्र कितनी है?

29 वर्ष

Leave a comment