gujarat titans
दिग्गज की बड़ी भविष्यवाणी, 'IPL 2023 में अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाएगी गुजरात टाइटन्स'

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण के प्रसारण को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. वायकॉम 18 फीफा विश्व कप 2022 की तर्ज पर आईपीएल 2023 को फ्री में लाइव स्ट्रीम करने की योजना बना रहा है. मालूम हो कि रिलायंस के स्वामित्व वाले वायकॉम 18 ने आईपीएल के 2023 से 2027 सीजन तक के ऑनलाइन मीडिया राइट्स 23,758 करोड़ रूपए में खरीदे थे. ऐसे में फैंस अगले पांच सीजन तक आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में एन्जॉय कर सकते हैं.

आपको याद हो कि भारत में रिलायंस के स्वामित्व वाले जियो सिनेमा ऐप पर फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फ्री में प्रसारण हुआ था. इसी तरह आईपीएल 2023 को भी मुफ्त में प्रसारित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें – साल 2023 में खेले जाने वाले 8 सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट

विश्व की सबसे बड़ी घरेलू टी20 लीग का आयोजन इस साल मार्च से जून तक भारत में होने की उम्मीद जताई जा रही है. आईपीएल के 16वें संस्करण की मिनी नीलामी पिछले महीने 23 दिसंबर को केरल राज्य के कोच्चि शहर में हुई, जिसमें 405 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई. इस दौरान इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन ने इतिहास रच दिया. वे आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने. बाएं हाथ के पेसर को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रूपये में खरीदा.

Also Read: | India head coach Rahul Dravid to miss 3rd ODI due to medical emergency

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने इंग्लैंड के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को 16.25 रूपये देकर अपनी टीम में शामिल किया. नीलामी में खिलाड़ियों पर पैसा बरसने के बाद आईपीएल 2023 में भी धमाल मचने की पूरी उम्मीद है.

वीडियो – धोनी से कप्तानी छीनना चाहते थे विराट कोहली

YouTube video
इस साल आईपीएल का कौन सा सीजन खेला जाएगा?

16वां

Leave a comment