इंग्लैंड (England) टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इयान बोथम (Ian Botham) ने भारतीय (Indian) क्रिकेट को लेकर विवादित बयानबाजी की है. उन्होंने कहा है कि भारत में कोई टेस्ट क्रिकेट नहीं देखता है और उनके लिए इंडियन प्रीमियर लीग ही सब कुछ है.
यह भी पढ़ें – ‘टेस्ट क्रिकेट का भविष्य खतरे में हैं, आज के खिलाड़ी सिर्फ टी20 पर ही ध्यान दे रहे हैं’
67 साल के इयान बोथम ने मिरर सपोर्ट से बातचीत करते हुए कहा, “भारत में कोई टेस्ट क्रिकेट नहीं देखता है. उनके लिए आईपीएल ही सब कुछ है, लेकिन उन्हें क्या लगता है कि यह कब तक चलने वाला है? टेस्ट क्रिकेट को लगभग 100 साल हो गए हैं, यह कहीं जाने वाला नहीं है”
उन्होंने आगे कहा, “अगर हम टेस्ट क्रिकेट को खत्म कर देंगे, तो हम क्रिकेट खो देंगे, जैसा कि हम जानते हैं. टेस्ट मैच खेलना वह है, जो हर खिलाड़ी को करना चाहिए.”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब से टी20 क्रिकेट की शुरुआत हुई है, तभी से इसका प्रभाव अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर साफ़ पड़ता दिखाई दे रहा है. ऐसे में खिलाड़ी अपने कार्यभार को लेकर भी ज्यादा चिंतित हो गए हैं. कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने सिर्फ एक या दो फॉर्मेट में खेलने का निर्णय लिया है, लेकिन कई प्लेयर्स तीनों प्रारूपों में खेलने की रुचि दिखा रहे हैं. वहीं, आईपीएल के आने बाद विश्व में इस तरह की कई और लीग्स शुरू की गई हैं, जिससे लंबे फॉर्मेट की लोकप्रियता गिरी है.
Also Read: | Hardik Pandya becomes the best India all-rounder in the history of T20 cricket
67