MS Dhoni IPL 2023
'आओ धोनी भाई फेयरवेल दूं आपको', IPL 2023 फाइनल की टॉप ट्रेंडिंग मीम्स

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को अब तक के सबसे सफल भारतीय (Indian) क्रिकेट कप्तानों में गिना जाता है. वह एकमात्र ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी के सभी मेजर खिताब टीम इंडिया को दिलाए हैं. इसके अलावा उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के चार टाइटल के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व किया है.

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने सीएसके कप्तान की नेतृत्व क्षमता की सराहना की और उन्हें “जादूगर” करार दिया. हेडन के अनुसार, धोनी एक कुशल और सकारात्मक कप्तान हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धोनी के नेतृत्व वाली सीएसके ने आईपीएल 2023 के फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है, जो 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

51 साल के मैथ्यू हेडन ने कहा, “धोनी का काम करने का एक व्यवस्थित तरीका है, जो उन्होंने भारत के लिए किया और अब सीएसके के लिए कर रहे हैं.” हालांकि, उन्हें लगता है कि दिग्गज विकेटकीपर अगले आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं होगा।

ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज ने धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ सीजन खेला है. उन्होंने पीटीआई से बात करते हुए कहा, “धोनी एक जादूगर हैं. वह किसी को चुनते हैं और उन्हें हीरो बना देते हैं. वह एक बहुत ही कुशल और सकारात्मक कप्तान हैं. उसने वास्तव में कुछ दिलचस्प कहा जो मुझे लगा कि न केवल उसकी विनम्रता और क्रिकेट के आसपास की सच्चाई का प्रतिनिधित्व करता है.