Hardik Pandya and MS Dhoni
IPL 2023: मैच जीतने के बावजूद खुश नहीं हैं हार्दिक पांड्या, बीसीसीआई को लगाई लताड़

शुक्रवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियंस ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली टीम को 5 विकेट से हरा दिया। मगर इस शानदार जीत के बाद भी गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) खुश नहीं हैं, और उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को लताड़ लगाई है।

दरअसल, हार्दिक को इम्पैक्ट प्लेयर का नियम बिलकुल भी रास नहीं आया है। उन्होंने जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम के होने से मेरा काम बहुत कठिन हो गया है, क्योंकि हमारे पास बहुत सारे विकल्प हैं और इसकी वजह से कोई न कोई हमेशा कम या देर से गेंदबाज़ी करेगा।

गौरतलब है कि मैच के दौरान दोनों ही टीमों ने अपने इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने प्लेइंग 11 में अंबाती रायडू को टीम में शामिल किया था। उन्होंने बल्लेबाजी भी की थी, लेकिन जब सीएसके की गेंदबाज़ी की बारी आई, तो धोनी ने रायडू की जगह पर तेज गेंदबाज़ तुषार देशपांडेय के रूप में इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल किया।

वहीं, गुजरात टाइटंस की तरफ से फील्डिंग करते हुए केन विल्लियम्सन चोटिल हो गए थे। ऐसे में उनके विकल्प में हार्दिक पांड्या ने युवा बल्लेबाज़ साई सुदर्शन का इस्तेमाल इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में किया। हालाँकि, दोनों ही टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स मैच में कोई ख़ास इम्पैक्ट नहीं डाल पाए।

IPL में हैदराबाद हारकर होगी बाहर – VIDEO

YouTube video
हार्दिक पांड्या की उम्र कितनी है?

29 वर्ष।

Leave a comment