MD Dhoni Tired
'हमारे लिये खेलते रहो धोनी', हरभजन का माही के संन्यास को लेकर बड़ा बयान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चैन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अभी तक बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है और वह प्लेआफ में क्वालिफाई करने के लिए बिल्कुल दहलीज पर खड़ी हैं, लेकिन क्रिकेट के कई दिग्गज इस बार के सीजन को धोनी का आखिरी आईपीएल मान रहे हैं, जिस पर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. हरभजन ने कहा है कि धोनी इस सीजन में पुराने धोनी नजर आ रहे हैं, जो लंबे-लंबे छक्के मारता था। वह बड़े-बड़े शॉट लगा रहे हैं और विकेटों के बीच तेज दौड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें | ऋषभ पंत के फैन के पर भड़कीं उर्वशी रौतेला, दे डाली चेतावनी

स्टार स्पोर्टस से बातचीत करते हुए पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर ने कहा कि धोनी अभी भी बल्ले से खतरनाक नजर आ रहे हैं, जो पिछले वर्षों में धोनी टीम इंडिया तथा आईपीएल में चैन्नई सुपर किंग्स के लिये करते आ रहे हैं, शायद इस वक्त धोनी के घुटने में थोड़ी परेशानी है, जिसके कारण वह थोड़ा धीमे दौड़ रहे हैं, लेकिन धोनी को अभी खेलते रहना चाहिये। उन्हें हमारी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिये। अभी उनमें और क्रिकेट बाकी हैं।

वहीं दूसरी, ओर कुछ लोगों का मानना है कि कैश-रिच लीग के हिसाब से यह धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है, खासकर जब वह अपने घुटने की चोट से जूझ रहे हैं।

यह भी पढ़ें | Yashasvi Jaiswal will win all the awards in the Indian Premier League 2023: Ex-player