ipl 2023 david warner
IPL 2023: हरभजन सिंह ने डेविड वॉर्नर की धीमी बल्लेबाजी को लेकर दी तीखी प्रतिक्रिया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner), जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसे देखकर टीम इंडिया (India) के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) हैरान हैं. उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपनी ही फ्रेंचाइजी के खिलाफ खेल रहे हैं और धीमी गति से रन बना रहे हैं.

वॉर्नर ने फिर से धीमी बल्लेबाजी की और 47 गेंदों पर 51 रन बनाए. डीसी इस मैच में 172 रन पर ऑल आउट हो गई और 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर 6 विकेट से मैच हार गई. मुंबई इंडियंस ने इस सीजन पहली जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें – IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने खोला जीत का खाता, दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया

हरभजन सिंह ने कहा, “डेविड वॉर्नर अपनी फ्रेंचाइजी के खिलाफ खेल रहे हैं. वह अपने अर्धशतक के लिए इतनी गेंदें नहीं ले सकते, क्योंकि इससे शेष बल्लेबाजों के लिए कम गेंदें बचती हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “उनके रन काम के नहीं हैं, क्योंकि वे टीम की मदद नहीं कर रहे हैं. वॉर्नर को पता नहीं है कि इस समय कैसे बल्लेबाजी करनी है और टीम का नेतृत्व करना है.”

यह भी पढ़ें | Dale Steyn calls RCB’s defeat against LSG Karma, later deletes the tweet. Here’s why

गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण के 16वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 6 विकेट से हरा दिया. दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 172 रन के स्कोर पर सिमट गई, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 173 रन बनाकर लक्ष्य को 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया और मौजूदा टूर्नामेंट में पहली जीत का स्वाद चखा. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की यह लगातार चौथी हार थी.

डेविड वार्नर कौन सी टीम के कप्तान हैं?

दिल्ली कैपिटल्स

YouTube video

CSK vs RR Dream 11 Team | Chennai vs Rajasthan Dream 11 | IPL 2023 | Match Prediction

Leave a comment