गुजरात टाइटंस (GT) के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल (Joshua Little) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 39वें मैच में अपने प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम केकेआर को सात विकेट से हराकर आईपीएल 2023 अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है. दूसरी ओर, केकेआर 3 जीत और 6 हार के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है.
लिटिल ने कहा कि उन्होंने जीटी के कप्तान हार्दिक पांड्या से बात की और केकेआर के खिलाफ एक साधारण गेम प्लान पर टिके रहने के बारे में सोचा. आयरिश क्रिकेटर ने कहा कि उन्होंने जीटी के कैंप में खुद को अच्छी तरह से ढाल लिया था.
वहीं, शनिवार को केकेआर के विरुद्ध मैच में 23 साल के लिटिल ने 2 विकेट लिए और अपने चार ओवरों में सिर्फ 25 रन खर्च किए.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में लिटिल ने कहा, “मैंने मैच से पहले हार्दिक से बात की और हमने इसे, जितना संभव हो उतना सरल रखने के बारे में बात की और खुश हूं कि मैं आज ऐसा कर सका.”