आईपीएल 2023 का 62वां मैच गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच अहमदाबाद के स्टेडियम पर खेला गया. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात (GT) की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में 188 रन बनाए। पहली पारी में गुजरात के लिए खेलते हुए शुभ्मन गिल ने अपना आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया।सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 5 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। 5 विकेट लेकर भुवनेश्वर कुमार ने भी फिर यह दिखा दिया कि वह क्यों सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं।
189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स का कोई भी बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर पाया! और सनराइजर्स अपने निर्धारित 20 ओवरों में मात्र 154 रन ही बना पाए। हेनरिक क्लासेन ने सर्वाधिक 64 रन बनाए तो वही भुवनेश्वर कुमार ने भी 26 गेंदों में 27 रन बनाए और मैं एक मार्कंडेय अत में 9 गेंदों में 18 रन बनाकर नॉट आउट रहे। अतः इस हार के साथ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें खत्म हो गई है।
गुजरात टाइटंस (GT) लिए बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए मोहम्मद शमी ने 4 ओवरों में 20 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। वहीं मोहित शर्मा ने भी 4 ओवरों में 28 रन देकर चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। तेज गेंदबाज यस दयाल को भी 1 विकेट प्राप्त हुआ।
इस मैच के बाद सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई हैं, मैच के बाद क्रिकेट फैंस ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी हैं।