अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें संस्करण के 23वें मुकाबले में आज गुजरात टाइटन्स (GT) के सामने राजस्थान रॉयल्स (RR) है. इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम जम्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा.
हार्दिक पांड्या: टॉस हारना अच्छा है, पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने पर ध्यान मत दो. हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं (इम्पैक्ट प्लेयर). जरूरत पड़ने पर ही हम इसका इस्तेमाल करेंगे.
संजू सैमसन: हम गेंदबाजी करना चाह रहे हैं. जेसन होल्डर की जगह बोल्ट आ रहे हैं, जब हम बल्लेबाजी करते हैं, तो पडिक्कल खेल रहे हैं. मैं आज कुछ रन बनाना चाहता हूं.
अपडेट जारी है…..