भारतीय (Indian) और गुजरात टाइटन्स (GT) टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में घातक गेंदबाजी करते हुए एक शानदार रिकॉर्ड बना लिया है. शमी पॉवर-प्ले में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने मंगलवार को 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें – साहा ने धोनी और कार्तिक के स्पेशल क्लब में बनाई जगह, IPL में बने ‘शतकवीर’
आईपीएल के एक मैच के पॉवर-प्ले में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने का कीर्तिमान इशांत शर्मा के नाम है. उन्होंने साल 2012 में कोच्ची टस्कर्स केरल के खिलाफ 12 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. इस मामले में अब दूसरे नंबर पर शमी हैं. उनसे पहले इस क्रम पर धवल कुलकर्णी थे, जिन्होंने आईपीएल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विरुद्ध 8 रन पर 4 विकेट अपने नाम किए थे. अब वे तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
आईपीएल में पॉवर-प्ले में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन –
5/12 – ईशांत शर्मा (डेक्कन चार्जर्स) बनाम केटीके, कोच्चि, 2012
4/7 – मोहम्मद शमी (जीटी) बनाम डीसी, अहमदाबाद, आज
4/8 – धवल कुलकर्णी (जीटी) बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2016
4/9 – अजीत चंदीला (आरआर) बनाम पीडब्ल्यूआई, जयपुर, 2012
यह भी पढ़ें – IPL 2023, LSG v RCB: फिर भिड़ पड़े कोहली और गंभीर, साथी खिलाड़ियों ने कराया बीच बचाव