अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे हैं इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 44वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीमें आमने-सामने हैं. ऐसे में जीटी के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने आईपीएल में खास मुकाम हासिल कर लिया है. साहा आईपीएल में 100 या उससे अधिक शिकार करने वाले तीसरे विकेटकीपर बन गए हैं .उन्होंने दिल्ली कैपिटल के खिलाफ मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की है.
यह भी पढ़ें – IPL 2023: RCB ने LSG को 18 रनों से हराया, लो स्कोरिंग मैच में गेंदबाजों का रहा जलवा
आईपीएल में 100 या उससे अधिक शिकार करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे पहला नाम महेंद्र सिंह धोनी का है, जिन्होंने 178 शिकार किए हैं उनके बाद इस लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का नाम आता है. उन्होंने 169 शिकार किए हैं, जबकि तीसरे नंबर पर ऋद्धिमान साहा हैं. उन्होंने अपने शिकारों का शतक पूरा कर लिया है.
साहा ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज बल्लेबाज रिली रोसो का कैच पकड़ने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल कर ली.
यह भी पढ़ें – IPL 2023, LSG v RCB: फिर भिड़ पड़े कोहली और गंभीर, साथी खिलाड़ियों ने कराया बीच बचाव