अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें संस्करण के फाइनल मैच में आज गुजरात टाइटन्स (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने-सामने हैं. इस खिताबी मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) की अंतिम रात करोड़ों प्रशंसकों के लिए दिल तोड़ने वाली रही. अहमदाबाद में बेमौसम बारिश के कारण रविवार 28 मई को चेन्नई सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मैच नहीं खेला जा सका. अब यह मैच सोमवार को, यानी आज रिजर्व डे के तौर पर खेला जा रहा है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं –
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी.
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा.