इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) की अंतिम रात करोड़ों प्रशंसकों के लिए दिल तोड़ने वाली रही. अहमदाबाद में बेमौसम बारिश के कारण रविवार 28 मई को चेन्नई सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मैच नहीं खेला जा सका. अब यह मैच सोमवार 29 मई को रिजर्व डे के तौर पर खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें – IPL 2023: क्या महेंद्र सिंह धोनी अपना आखिरी सीजन खेल रहे हैं?
अंपायर ने आखिर में कहा?
जहां पूरा भारत फाइनल के शुरू होने का इंतजार कर रहा था, वहीं बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही थी. आखिर में 10:30 मिनट पर अंपायर ने मैच के भविष्य के बारे में ही जानकारी दे दी. उन्होंने कहा कि अगर 11 बजे बारिश रुक जाता है, तो मैच 5-5 ओवर का होगा, लेकिन बारिश रुकी भी तो मैदान तैयार करने में करीब 1 घंटा लग गया.
बारिश की बहार!
बारिश के कारण जैसे-जैसे मैच के ओवर कम करने का समय नजदीक आ रहा था, बारिश ने ब्रेक लेकर राहत देने की कोशिश की. अंपायरों के मैदान में घुसते ही पिच पर लगे कवर को भी हटा दिया गया, जैसे ही लगा कि मैच शुरू होने वाला है, बारिश फिर से शुरू हो गई. अब अगर मैच सोमवार को शाम के 7.30 साथ बजे से भारतीय समयनुसार शुरू होगा.
Also Read: | IPL 2023: गुजरात टाइटन्स को 15 रनों से हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में किया प्रवेश