सोमवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें संस्करण के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटन्स (GT) को 5 विकेट से हराते हुए पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया. वहीं, गुजरात के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन ने कुछ रिकॉर्ड भी तोड़े. शुभमन ने 7 चौकों के साथ सचिन तेंदुलकर के एक आईपीएल सत्र में सर्वाधिक चौके लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
सचिन ने 2010 सीजन में 85 चौके लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था और गिल ने अब इसकी बराबरी कर ली है. कुल मिलाकर, गिल और सचिन के पास एक ही आईपीएल संस्करण में डेविड वॉर्नर के बाद दूसरे सबसे अधिक चौके लगाने वाले खिलाड़ी हैं.
यह भी पढ़ें | सचिन सर और विराट भाई के सामने मैं कुछ भी नहीं: शुभमन गिल
इसके अलावा, गिल ने डेविड वॉर्नर और क्रिस गेल के एक आईपीएल सीज़न में बाउंड्री से सबसे अधिक रन बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी की. गिल के नाम इस सीजन में बाउंड्री से 538 रन हैं, जो केवल विराट कोहली और जोस बटलर से पीछे हैं. यहां पूरी सूची दी गई है.
602 – जोस बटलर (2022)
560 – विराट कोहली (2016)
538 – शुभमन गिल (2023)
538 – क्रिस गेल (2012)
538 – डेविड वॉर्नर (2016)
534 – क्रिस गेल (2013)
यह भी पढ़ें | Shubman Gill and KL Rahul’s release by KKR and RCB are the biggest blunders in IPL history: Scott Styris